सुलतानपुर एनकाउंटर पर कांग्रेस सांसद ने कहा, भाजपा करती है एनकाउंटर और बुलडोजर की राजनीति

सुलतानपुर एनकाउंटर पर कांग्रेस सांसद ने कहा, भाजपा करती है एनकाउंटर और बुलडोजर की राजनीति

नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। यूपी के सुल्तानपुर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश, सर्राफा दुकान पर कुछ दिन पहले हुई डकैती के मुख्य आरोपियों में शामिल एक बदमाश के एनकाउंटर पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन ने कहा है कि भाजपा एनकाउंटर और बुलडोजर की राजनीति करती है।

आईएएनएस से बात करते हुए सांसद नसीर हुसैन ने कहा, “यूपी में सरकार की ज्‍यादत‍ियों का सबको पता है। किसी के हाथ में सत्ता आ जाए, तो वह खुद को हिटलर और मुसोलिनी समझने लगता है। इस व्यवहार व इस तरह की राजनीति का हम लोग विरोध करते हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। किसी को सजा भी देना है, तो कानून के हिसाब से देना चाहिए। सजा देने का काम कोर्ट का है और कोर्ट को यह काम करने देना चाह‍िए। न पुल‍िस और न ही बुलडोजर किसी को सजा दे सकता है।

इसके अलावा उन्होंने ओवैसी के “हिमाचल की मोहब्बत की दुकान में नफरत ही नफरत है” वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोहब्बत भी बांटती है और सांप्रदाय‍िक राजनीत‍ि की खिलाफत भी करती है।

उन्होंने अपने बयान में मौलाना तौकीर रजा के मुसलमानों के दिल्ली का घेराव वाले बयान को कांग्रेस का समर्थन देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, “हम इस तरह के बांटने वाले बयानों को सपोर्ट नहीं करते। हिंदुस्तान एक डेमोक्रेटिक देश है। हर किसी को धरना-प्रदर्शन व सरकार पर दबाव बनाने की आजादी है। लेक‍िन हमें संविधान के तहत कानून व्यवस्था को मानना ही पड़ेगा।

गौरतलब है क‍ि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी पर भाजपा की भाषा बोलने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था, “क्या हिमाचल प्रदेश में सरकार भाजपा की है या कांग्रेस की? हिमाचल की ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत ही नफरत है।”

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

E-Magazine