पाक समर्थक नारा विवाद पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, निजी इकाई की एफएसएल रिपोर्ट पर नहीं करेंगे विचार

पाक समर्थक नारा विवाद पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा, निजी इकाई की एफएसएल रिपोर्ट पर नहीं करेंगे विचार

बेंगलुरु, 4 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान समर्थक नारा मामले में भाजपा के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि निजी संगठन द्वारा दी गई फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट पर विचार नहीं किया जाएगा।

पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “अगर सरकारी एफएसएल रिपोर्ट और गृह मंत्रालय की फोरेंसिक रिपोर्ट में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने की पुष्टि होती है, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

सरकार को एफएसएल रिपोर्ट पहले ही मिलने के आरोप पर उन्होंने कहा, “मामला मेरे विभाग से संबंधित है। जब हमें रिपोर्ट मिलेगी, तो हम आपको बताएंगे। हम सत्यापित करेंगे कि निजी संस्थाओं के पास ऐसी रिपोर्ट देने का अधिकार है या नहीं।”

भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि एफएसएल रिपोर्ट में कांग्रेस नेता के समर्थकों द्वारा कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने की पुष्टि हुई है।

पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक रिपोर्ट शेयर करते हुए दावा किया कि यह फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की है।

–आईएएनएस

सीबीटी/

E-Magazine