मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पिछली बार स्ट्रीमिंग सीरीज ‘शेखर होम’ में नजर आने वाले एक्टर केके मेनन ने कहा है कि भले ही उन्हें मध्यमवर्गीय या इंडिपेंडेंट सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है, लेकिन वह व्यावसायिक सिनेमा की भी सराहना करते हैं।
एक्टर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिल्में और धारावाहिक भावनाओं के कारोबार में काम करते हैं और उन्हें दर्शकों की जरूरतों को पूरा करना होता है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “मार्केट हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हम भावनाओं के व्यवसाय में हैं, जहां व्यवसाय और भावना दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आप इसे सिर्फ इसीलिए नहीं रख सकते क्योंकि आप इसे अपने ड्राइंग रूम में देखना चाहते हैं। आपको इसे इस तरह से बनाना होगा कि यह मार्केट की जरूरतों को भी पूरा करे।”
हालांकि, एक्टर ने उन लोगों पर तीखी टिप्पणी की, जो दर्शकों को हल्के में लेते हैं और सीमाओं से आगे बढ़ने में विश्वास नहीं करते।
उन्होंने कहा, “संदिग्ध बात संवेदनशीलता है और कुछ नहीं। अगर आप मान लें कि दर्शक मूर्ख हैं, तो समस्या है। यह मान लेना सबसे अच्छा है कि दर्शक बुद्धिमान हैं, वे संवेदनशील हैं, सब कुछ उनके पास है और अब आप उनके लिए कुछ बना रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “आपके पास यह आधार है और उनके प्रति इस तरह का सम्मान है। बिना यह सोचे कि वे अपना मन घर पर ही रखेंगे और आएंगे। यह आपके अस्तित्व का हिस्सा है। जब तक आप ऐसा करते हैं, मैं बहुत खुश हूं। यदि नहीं, तो निश्चित रूप से, जो कोई भी ऐसा कर रहा है, उसके लिए अच्छा है।”
एक्टर आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सिटाडेल : हनी बनी’ में दिखाई देंगे, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु और वरुण धवन भी हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
–आईएएनएस
एएमजे/एबीएम