सेंट्रल दिल्ली किंग्स पर शानदार जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 सेमीफाइनल में

सेंट्रल दिल्ली किंग्स पर शानदार जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 सेमीफाइनल में

नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली 6 ने सोमवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 33 रनों से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पुरानी दिल्ली 6 ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

पुरानी दिल्ली 6 ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाये। जिसके जवाब में सेंट्रल दिल्ली किंग्स 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। पुरानी दिल्ली 6 के लिए ललित यादव ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए तो प्रिंस यादव सेंट्रल दिल्ली किंग्स के कप्तान जोंटी सिद्धू के महत्वपूर्ण विकेट के साथ ही कुल तीन विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

पुरानी दिल्ली 6 ने लगातार दो गेम जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।इस सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वह तीसरी टीम है।

पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा कि, “सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना हमारी टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने एकजुट होकर महत्वपूर्ण संघर्ष किया वह वास्तव में सराहनीय है। लड़के जिस तरह के फॉर्म में हैं, हमें पूरी उम्मीद है हम सेमीफाइनल जीतेंगे और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित होने का मौका प्रदान करेंगे।”

पुरानी दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 174 रनों का पीछा करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खो दिया। जिसके बाद पांचवे ओवर में 23 रनों के स्कोर पर टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। हालांकि लक्ष्य थरेजा और हितेन दलाल ने एक संक्षिप्त साझेदारी करके टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा देर तक ये दोनों भी क्रीज पर टिक न सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करना एक सपने जैसा लग रहा था, लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी।

इतने महत्वपूर्ण मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाज 2 ओवर के अंदर ही आउट हो गए। जिसके बाद अर्णव बुग्गा ने युग गुप्ता के साथ साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन छठे ओवर में 36 रन के स्कोर पर वो भी आउट हो गए।अब केशव दलाल और युग ने पारी को पुनर्जीवित करते हुए 40 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई, लेकिन 11वें ओवर में 76 रनों के स्कोर पर केशव भी पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी करते उतरे ललित यादव ने पारी की सकारात्मक शुरुआत की और बाउंड्री के साथ-साथ स्ट्राइक भी रोटेट करते रहे। ललित यादव ने युग गुप्ता और मयंक गुसाईं के साथ दो संक्षिप्त साझेदारियां कीं, जिससे 16वें ओवर तक टीम 6 विकेट खोकर 125 रनों के स्कोर तक पहुंच गई। फिर डेथ ओवर में ललित ने अपने शॉट्स खेलना शुरू किए और इसमें उन्हें सुमित छिकारा का पूरा समर्थन मिला और दोनों ने मिलकर टीम को 173 रनों तक पहुंचा दिया।

पुरानी दिल्ली 6 अब शुक्रवार को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।

आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine