भुवनेश्वर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में शहर के विकास के कई प्रस्ताव दिए।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सितंबर 2024 में, मैं मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मिली थी और उनसे चार मुद्दों को हल करने और चार परियोजनाओं को पूरा करने की विनती की थी। मुझे खुशी है कि मैं आप सभी को यह बता सकूं कि मुख्यमंत्री ने उन सभी चार परियोजनाओं पर काम किया। आज मैं कह सकती हूं कि हम सभी को पूरा कर चुके हैं। आज मैंने अपने सभी सहकर्मियों के साथ छह प्रस्तावों के लिए उनसे मुलाकात की, जो मेरे निर्वाचन क्षेत्र और ओडिशा राज्य के लिए थे। उन्होंने बहुत धैर्यपूर्वक सुना, और अंत में कहा कि सरकार इन सभी छह प्रस्तावों पर काम करेगी। इन प्रस्तावों में सामुदायिक पार्क से लेकर वेंडिंग जोन, एकरजत महल की भूमि के मुद्दे से लेकर, भुवनेश्वर में सड़क नेटवर्क का विस्तार तक शामिल थे।”
फिर हमने भुवनेश्वर के शहीद नगर मार्केट के बारे में भी बात की। शहीद नगर में 500 से अधिक दुकानदार रहते हैं। माणिक संघा ने हमसे कई बार अनुरोध किया था कि शहीद नगर हाट को बीएमसी द्वारा देखा जाना चाहिए। 2013 में, बीएमसी के तत्कालीन कमिश्नर ने जीए विभाग को 1 एकड़ 20 डिसमिल भूमि देने के लिए पत्र लिखा था, ताकि इस क्षेत्र का विकास किया जा सके, लेकिन दुर्भाग्य से जीए विभाग ने इसे नजरअंदाज किया। मैंने इस पत्र को मुख्यमंत्री के पास लाया और उनसे अनुरोध किया कि इस मुद्दे को शीघ्र हल किया जाए, और उन्होंने तुरंत जीए विभाग के अधिकारियों को इसे सुलझाने के लिए कहा।”
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी