इजरायली हवाई हमले में गाजा में नौ फिलिस्तीनी मारे गए : सूत्र

इजरायली हवाई हमले में गाजा में नौ फिलिस्तीनी मारे गए : सूत्र

गाजा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य गाजा पट्टी में मघाजी शरणार्थी शिविर के एक घर पर शनिवार को इजरायली हवाई हमले में कम से कम नौ फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक इजरायली विमान ने मघाजी शिविर के बाहरी इलाके में स्थित एक घर पर कम से कम एक मिसाइल से बमबारी की।

मध्य गाजा के देइर अल-बलाह सिटी में अल-अक्सा अस्पताल के प्रवक्ता हुसैन अल-दकरन ने समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ को बताया कि हवाई हमले के बाद बच्चों और महिलाओं सहित नौ लोग मारे गए और कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के अनुसार, इजरायली सेना ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने शनिवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना ने “बेत हनून क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों” के खिलाफ रात में कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई इलाके में आतंकवादियों और आतंकवादी सुविधाओं की मौजूदगी के बारे में प्राप्त पूर्व खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।

बयान के अनुसार, सेना के प्रवेश से पहले, इजरायली लड़ाकू विमानों ने तोपखाने की सहायता से क्षेत्र में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, इसमें आतंकवादी संगठन हमास से संबंधित आतंकवादी जमावड़े और अन्य आतंकवादी सुविधाएं शामिल थीं।

बता दें कि इजरायल 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिण इजरायल सीमा पर हमास के हमले का जवाब देने के लिए गाजा में हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है। इस हमले में इजरायल के लगभग 1,200 लोग मारे गए और करीब 250 लोग बंधक बना लिया गया था।

–आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी

E-Magazine