निमरत कौर ने कैथोलिक गांव में मनाया क्रिसमस, दिखाई झलक

निमरत कौर ने कैथोलिक गांव में मनाया क्रिसमस, दिखाई झलक

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस) ‘द लंचबॉक्स’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘दसवीं’ समेत अन्य फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री निमरत कौर खास अंदाज में क्रिसमस का जश्न मनाती कैमरे में कैद हुईं। कौर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह रांवर गांव की गलियों में घूमती नजर आईं।

क्रिसमस के जश्न के लिए कैथोलिक गांव की सड़कों को सजाया गया था, जिसकी खूबसूरत झलक को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को दिखाया। मुंबई के बांद्रा इलाके में बसे गांव में पहुंची निमरत ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।

रांवर गांव, चिंबई गांव, चुइम गांव और पाली गांव के साथ “बांद्रा के गांवों” का एक हिस्सा है। यह लगभग 400 साल पुराना ईस्ट इंडियन कैथोलिक गांव है। यह गांव मुंबई में हेरिटेज की लिस्ट में दर्ज है। यह गांव चावल के उत्पादन के लिए मशहूर था। हालांकि, क्षेत्र में विकास के कारण समय के साथ इस गांव की वास्तविकता मिटती गई और मुंबई की ऊंची इमारतों के सामने छोटी होती गई।

क्रिसमस की झलक से पहले अभिनेत्री ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर कर बताया था कि उनका फेवरेट फूड बिरयानी, पराठा या इडली नहीं बल्कि डोसा है।

पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने लिखा था, “आज रील में आपको हमने परोसा डोसा जीनियस डोसा बैटर यशराज मुखाटे।”

रील में अभिनेत्री यशराज मुखाटे के ट्रेंडिंग ‘डोसा’ रील पर टीम के साथ लिप्सिंग करती नजर आईं। वीडियो में अभिनेत्री टीम के साथ मस्ती करती नजर आईं।

निमरत कौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ में नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेत्री बेला बरोट के किरदार में नजर आई थीं। मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित मिस्ट्री-थ्रिलर में निमरत कौर के साथ राधिका मदान, भाग्यश्री और सुबोध भावे भी अहम रोल में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

E-Magazine