अहमदाबाद में 20 दिसंबर से शुरू हो रहे 'टेक एक्सपो' में शामिल होंगे तीन हजार से अधिक उद्यमी

अहमदाबाद में 20 दिसंबर से शुरू हो रहे 'टेक एक्सपो' में शामिल होंगे तीन हजार से अधिक उद्यमी

अहमदाबाद, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। “टेक एक्सपो गुजरात 2024” राज्य के प्रौद्योगिकी परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के उद्घाटन के साथ यह प्रमुख इवेंट उद्योगों में सहयोग, नवाचार और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा और गुजरात के आईटी क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा।

यह प्रदर्शनी कार्यक्रम अहमदाबाद आईटी मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स (एआईएमईडी) के सहयोग से 20 और 21 दिसंबर को साइंस सिटी के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें उद्यमी, विचारक, स्टार्टअप, निवेशक और नीति निर्माता शामिल होंगे। साथ ही प्रमुख टेक कंपनियों के अधिकारी और तकनीकी प्रमुख भी हिस्सा लेंगे।

एब्स्रो सॉल्यूशन कंपनी के फाउंडर संदीप सिंह सिसोदिया ने आईएएनएस से कहा, “अभी गुजरात कई सेक्टर्स में लीड कर रहा है। यहां बहुत सारे स्थापित सेक्टर्स हैं। उनमें लाखों कंपनियां काम कर रही हैं। जब उन लोगों को तकनीकी सहायता चाहिए तो उनके मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि उन्हें बेंगलुरु, मुंबई, पुणे जैसे बड़े शहर में ही यह सुविधाएं मिलेंगी। अब ऐसा नहीं है। अब गुजरात में काफी अच्छे से कंपनियां स्थापित हो चुकी हैं। अब इन लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

“टेक एक्सपो गुजरात 2024” की लीडरशिप टीम के तरल शाह ने आईएएनएस से कहा, “यह एक्सपो गुजरात में अपनी तरह का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट होगा, जो राज्य में डिजिटल परिदृश्य के विकास में अभूतपूर्व सहयोग की भूमिका निभाएगा। यह उद्योग के नेतृत्वकर्ताओं से जुड़ने और उनसे सीखने का एक शानदार अवसर होगा। साथ ही नवीनतम तकनीकी नवाचारों को बड़े दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेगा। प्रतिभागियों और भागीदारों से हमें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।”

इस एक्सपो में 100 से अधिक बूथ, 20 से ज्यादा वक्ता और 50 से अधिक भागीदार होंगे। इसमें उद्योग जगत के विशेषज्ञ और नेता डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा करेंगे और सफलता की कहानियों को साझा करेंगे। इसका उद्देश्य गुजरात के तकनीकी भविष्य को आकार देने के लिए नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देते हुए व्यवसायों और स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना है।

“टेक एक्सपो गुजरात 2024” की लीडरशिप टीम के हर्षल शाह ने कहा, “इस एक्सपो का दोहरा उद्देश्य है। पहला, गुजरात में आईटी उद्योग के विकास को बढ़ावा देना, ताकि अगले तीन वर्षों में राज्य का आईटी क्षेत्र अपनी हिस्सेदारी दोगुना कर सके। दूसरा उद्देश्य, गुजरात में उद्योगों के सामने नवाचारों को प्रदर्शित कर डिजिटल अपनाने की गति को तेज करना है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

E-Magazine