लखनऊ में मनचलों ने महिला से की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखनऊ में मनचलों ने महिला से की बदसलूकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

लखनऊ, 31 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ बुधवार को अभद्रता करने का मामला सामने आया है। लखनऊ पुलिस का दावा है कि अभद्रता करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। यह घटना गोमती नगर थाने की बताई जा रही है।

दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी। ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की। शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे।

पानी की बौछार और बाइक को खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक और महिला बाइक से गिर गए। इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटा दिया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है। लखनऊ पुलिस का दावा है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एएस

E-Magazine