मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- हमें धमकाने का लाइसेंस किसी के पास नहीं

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- हमें धमकाने का लाइसेंस किसी के पास नहीं

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन दौरे से वापस अपने देश लौट आए हैं। इसके बाद उन्होंने भारत पर अप्रत्यक्ष प्रहार किया है। उनका कहना है कि हम भले ही छोटा देश हो सकते हैं लेकिन इससे किसी को भी हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।

एक वायरल वीडियो के अनुसार, चीन से लौटने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत का नाम लिए बगैर कहा, “हम छोटे हो सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।”

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने यह भी कहा कि हिंद महासागर किसी ‘विशिष्ट देश’ से संबंधित नहीं है और मालदीव अपने बड़े विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के कारण ‘सबसे बड़े हिस्सा’ वाले देशों में से एक है।

राष्ट्रपति मुइज्जू की यह टिप्पणी मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद दोनों देशों के बीच खराब रिश्ते के बाद आई है, जो लक्षद्वीप यात्रा के बाद है।

तीन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया गया था। इस घटना ने तनाव पैदा कर दिया क्योंकि विभिन्न भारतीय हस्तियों और कंपनियों ने लोगों से मालदीव का दौरा करने से बचने के लिए कहा और हिंद महासागर द्वीपसमूह राष्ट्र में भारतीयों को जाने से रोकने के लिए अन्य कार्रवाई की।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine