अकेलापन शरीर पर डालता है नकारात्‍मक प्रभाव, जानिए क्या करें क्या न करें

अकेलापन शरीर पर डालता है नकारात्‍मक प्रभाव, जानिए क्या करें क्या न करें

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। नौकरी और घर के बीच इंसान ने खुद को इतना बांध लिया है कि उसके पास अपने लिए समय ही नहीं रहा है। बस घर से ऑफिस और फिर घर। इंसान तरक्की तो कर रहा है, लेकिन तरक्की के साथ ही वह अकेला भी होता जा रहा है।

न दोस्त न ही कोई अपना, जिसके साथ वह अपनी बातों को शेयर कर सके। घर भी जाता है, तो सिर्फ एक रोज की दिनचर्या की वजह से, नहीं तो घर भी जाने का मन नही करता है। अगर आप भी इस तरह के रूटीन को फॉलो करते हैं, तो ठीक नहीं है।

क्योंकि, अकेलापन मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और यह इंसानों के लिए ठीक नहीं है। अकेलापन में आप पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव होते हैं। इससे इंसान कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकता है। अकेलापन हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा चोट करता है। इसका असर सालों साल तक रहता है।

इस स्टोरी में हम विस्तार से बताते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं और इसका उपाय कैसे कर सकते हैं।

अकेलापन के दौरान इंसान में तनाव और चिंता बढ़ जाती है। इंसान कोई भी फैसला लेने में असमर्थ महसूस करने लगता है। नींद की कमी के साथ भूख कम लगती है। हार्ट की समस्या जैसी समस्‍या होने लगती है।

अकेलापन से खुद को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप खुद को बाहर लेकर जाएं। दोस्तों से मिलें, उनसे बातें करें। किसी तरह का कोई तनाव है, तो इस बारे में परिवार के सदस्यों से बात करें। ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताएं।

खाली बैठने से अच्छा है कि आप कुछ न कुछ एक्टिविटी करते रहें। जैसे, किताब पढ़ना शुरू करें। कोई आर्टिकल लिखें, फिर उसे पढ़ें। समय-समय पर व्यायाम करें।

बता दें कि अकेलेपन की समस्या का निदान संभव है। लेकिन, जरूरत है कि आप दिए गए उपायों को निरंतर अपने जीवन में फाॅलो करें।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

E-Magazine