एलएलसी 2024 : इंडिया कैपिटल्स का सामना कोणार्क सूर्य ओडिशा से होगा

एलएलसी 2024 : इंडिया कैपिटल्स का सामना कोणार्क सूर्य ओडिशा से होगा

जम्मू, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 में बारिश की मार झेल रही इंडिया कैपिटल्स अपने पांचवें मैच में वापसी करने के लिए तैयार है।

कैपिटल्स का सामना शुक्रवार को मौलाना आजाद स्टेडियम में कोणार्क सूर्य ओडिशा से होगा।

इंडिया कैपिटल्स फिलहाल 4 मैचों (1 जीत, 1 हार और 2 रद्द) में 4 अंक लेकर लीग स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है। वहीं, कोणार्क भी इतने ही मैचों में 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

कोणार्क और मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ पिछले दो मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद, इंडिया कैपिटल्स वापसी करने और जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी।

टीम को इस सत्र में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन डंक के अलावा ड्वेन स्मिथ, नमन ओझा, इयान बेल, एश्ले नर्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम जैसे अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों से भी मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मैच से पहले इंडिया कैपिटल्स के कप्तान इयान बेल ने कहा, “हम जम्मू में उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। हालांकि हम अपने पिछले मुकाबलों में बारिश की वजह से थोड़े निराश थे, लेकिन अब टीम नए मैदान पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम प्रमुख क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं और अपनी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए बेताब हैं।”

दोनों टीमों के रिकॉर्ड समान होने और दोनों पक्षों में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ, यह मैच लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है।

इंडिया कैपिटल्स टीम: इयान बेल (कप्तान), किर्क एडवर्ड्स, ड्वेन स्मिथ, बेन डंक, नमन ओझा, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, इकबाल अब्दुल्ला, ध्रुव रावल, धवल कुलकर्णी, एशले नर्स, परविंदर अवाना, पंकज सिंह, पवन सुयाल, चिर्स मपोफू, बरिंदर सरन, भरत चिपली और फैज फजल

कोणार्क सूर्य ओडिशा टीम: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, केविन ओ’ब्रायन, रॉस टेलर, विनय कुमार, रिचर्ड लेवी, दिलशान मुनावीरा, शाहबाज नदीम, फिदेल एडवर्ड्स, बेन लाफलिन, राजेश बिश्नोई, प्रवीण तांबे, दिवेश पथनिया, केपी अपन्ना, अंबाती रायडू और नवीन स्टीवर्ट।

–आईएएनएस

एएमजे/जीकेटी

E-Magazine