सैन फ्रांसिस्को में 'स्थायी दोस्ती' कार्यक्रम का आयोजन

सैन फ्रांसिस्को में 'स्थायी दोस्ती' कार्यक्रम का आयोजन

बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप और अमेरिका-चीन युवा व छात्र विनिमय संघ आदि संगठनों ने 16 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में स्थायी दोस्ती शीर्षक कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन किया।

वाशिंगटन के लिंकन हाई स्कूल के गायक मंडल के छात्रों ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन के लिए हाथ से बनाई गई पेंटिंग तैयार की और जन्मदिन का कार्ड व गाने से फंग लीयुआन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

सीएमजी के निदेशक ने शी चिनफिंग और फंग लीयुआन की ओर से उपहार और शुभकामनाएं प्राप्त की। कार्यक्रम में छात्रों ने दोस्ती और शांति के प्रतीक में हाथ से बनाई गई पेंटिंग भेंट की। इससे चीन के प्रति छात्रों और अध्यापकों का स्नेह और प्यार दिखाया गया और चीन-अमेरिका मित्रता की शुभकामना जाहिर हुई।

कुछ दिन बाद राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी फंग लीयुआन का जन्मदिन होगा। छात्रों ने जन्मदिन कार्ड दिया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

बता दें कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने सितंबर 2015 में लिंकन हाई स्कूल का दौरा किया था और चीन का परिचय देने वाली किताबें, टेबल टेनिस टेबल और गोल्फ उपकरण उपहार के रूप में दिये थे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine