चीन में बड़े पैमाने वाले मानवरहित परिवहन विमान ने पहली सफल उड़ान भरी

चीन में बड़े पैमाने वाले मानवरहित परिवहन विमान ने पहली सफल उड़ान भरी

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीन द्वारा स्वतंत्र रूप से तैयार बड़े ड्यूल इंजन वाले मानवरहित परिवहन विमान ने रविवार को सछ्वान प्रांत के जिगोंग शहर में फेंगमिंग जनरल एविएशन हवाई अड्डे पर अपना पहला उड़ान परीक्षण किया और पहली उड़ान पूरी तरह सफल रही।

पहला उड़ान परीक्षण लगभग 20 मिनट तक चला, उड़ान के दौरान सभी प्रणालियां सामान्य रूप से काम करती रहीं। इस मानवरहित परिवहन विमान का पंख फैलाव 16.1 मीटर, ऊंचाई 4.6 मीटर, लोडिंग स्पेस 12 क्यूबिक मीटर और 2 टन वाणिज्यिक भार क्षमता है।

यह वर्तमान में बाजार की मांग के अनुसार चीन में विकसित सबसे बड़ा, पूर्ण रूप से निर्मित बड़े पैमाने पर मानव रहित परिवहन विमान है। साथ ही इस प्रकार के विमान में आसान लोडिंग-अनलोडिंग, उच्च विश्वसनीयता, उच्च सुरक्षा और उच्च बुद्धिमत्ता की विशेषताएं भी हैं। जो चीन को नए एयर कार्गो परिदृश्यों का विस्तार करने और नए कम ऊंचाई वाले आर्थिक स्मार्ट लॉजिस्टिक्स प्रारूप बनाने में सहायता प्रदान करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine