जानें आज का AQI,दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा,सांस लेने में परेशानी

जानें आज का AQI,दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा,सांस लेने में परेशानी

प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन औ सांस लेने में दिक्कत हो रही है।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार के आंकड़ों को जारी कर दिया है। इससे पहले बीते सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

राजधानी दिल्ली में दीपावली पर पटाखों के प्रतिबंध के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ पटाखे चलाए गए। जिसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई खतरनाक स्तर को पार कर गया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन औ सांस लेने में दिक्कत हो रही है।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने मंगलवार के आंकड़ों को जारी कर दिया है। इससे पहले बीते सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, अभी भी दिल्ली में हवा का स्तर खतरनाक स्तर पर है। मंगलवार को आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ पर 430 और जहांगीरपुर इलाके में 428 एक्यूआई दर्ज हुआ है। वहीं  जहांगीरपुरी में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया।

दिवाली के एक दिन बाद प्रदूषण का स्तर
इससे पहले सोमवार को तीन इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इसमें जहांगीरपुरी में 419, मुंडका व आरके पुरम में 403 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, रोहिणी के अलावा 29 इलाकों में वायु सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। इनमें रोहिणी में 400 वजीरपुर में 398, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 व एनएसआईटी द्वारका में 397, नरेला में 398, बवाना में 394 व आया नगर में 393 एक्यूआई दर्ज किया गया, यह बेहद खराब श्रेणी है। मौसमी बदलाव के चलते दो इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसमें विवेक विहार 293 व दिलशाद गार्डन में 251 एक्यूआई दर्ज किया गया।

दीपावली वाले दिन सबसे साफ रहा दिन
मौसम के अनुकूल होने व हवा की गति बढ़ने से दीपावली के दिन लोगों ने आठ वर्ष बाद साफ हवा में सांस ली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 में दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। वर्ष 2022 में दिवाली के दिन एक्यूआई 312 और वर्ष 2016 में 431 दर्ज किया गया था। रविवार को दिल्लीवासियों की सुबह साफ आसमान और धूप के साथ हुई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह सात बजे 202 पर रहा, जो कम से कम तीन सप्ताह में सबसे अच्छा है।

दिल्ली के अलावा एनसीआर में प्रदूषण का स्तर
एनसीआर में दिल्ली के अलावा सभी शहरों का वायु सूचकांक मध्यम श्रेणी में दर्ज किया। दिल्ली के बाद नोएडा का सबसे अधिक एक्यूआई देखने को मिला। ऐसे में दीपावली के दिन लोगों ने लंबे समय बाद अच्छी हवा में सांस ली। सीपीसीबी के अनुसार, वर्ष 2020 में दीपावली का दिन सबसे प्रदूषित रहा था। इस दिन एक्यूआई 414 दर्ज किया गया था। वहीं, वर्ष 2016 में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया था। इन दोनों वर्ष में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा था। वर्ष 2023 से पहले 2018 में 281 एक्यूआई दर्ज किया गया था। यह खराब श्रेणी है।
E-Magazine