'थारुणम' में सीआरपीएफ अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे किशन दास, बताया कैसे किया खुद को तैयार

'थारुणम' में सीआरपीएफ अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे किशन दास, बताया कैसे किया खुद को तैयार

चेन्नई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा ‘मुधल नी मुदिवुम नी’ में शानदार काम कर मशहूर हुए अभिनेता किशन दास ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी और बताया कि वह निर्देशक अरविंद श्रीनिवासन की रोमांटिक-थ्रिलर ‘थारुणम’ में सीआरपीएफ, कोबरा यूनिट के अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

किशन दास ने कहा, “इस फिल्म में मैंने कई ऐसी चीजें की हैं जो मैंने पहले नहीं की, जैसे कि डांस और फाइटिंग। उन्हें समझना और उन्हें पूरी तरह से निभाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी।”

इस फिल्म को इसके निर्देशक अरविंद श्रीनिवासन ने एक थ्रिलर बताया है, जिसके अंदर एक रोमांटिक कहानी है, जिसमें अभिनेत्री स्मृति वेंकट और राज अयप्पा भी अहम भूमिका में हैं।

अरविंद ने बताया, “इस फिल्म की शैली नई नहीं है। लेकिन, जिस तरह से मैंने इस शैली में कहानी को बयान करने का प्रयास किया है, वह बिल्कुल नया होगा। कल्पना कीजिए कि आप किसी बड़ी समस्या को सुलझाने के लिए घर से निकले हैं। रास्ते में अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है और यह एक अतिरिक्त समस्या बन जाती है, तो आप सबसे पहले किस पर ध्यान देंगे? आपको दोनों समस्याओं से निपटना होगा। यह कहानी इसी तर्ज पर होगी।“

फिल्म में अपने किरदार और उसकी तैयारियों के बारे में बात करते हुए किशन ने कहा, “मैं सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के एक अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक ऐसा किरदार था, जो मुझसे बिल्कुल अलग था। मैं बहुत खुशमिजाज व्यक्ति हूं जो आसानी से घबरा जाता है। सशस्त्र बलों में लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी परिस्थिति में अपना संयम बनाए रखते हैं। इसलिए मुझे खुद को किरदार के हिसाब से ढालना पड़ा।”

अभिनेता ने आगे कहा, “बॉडी लैंग्वेज को सही करने के लिए, अरविंद सर ने मुझे थोड़ा वर्कआउट करने और अपने कंधों को चौड़ा करने के लिए कहा। उन्होंने मुझे सीआरपीएफ के असली अधिकारियों की तस्वीरें दिखाईं। ये एक ऐसी यूनिट है जो जंगलों में मुस्तैद रहती है। जिम संभव नहीं था इसलिए मैंने घर पर ही ट्रेनिंग की और जैसा मुझे बताया गया, वैसा ही किया। किसी वरिष्ठ अधिकारी से मिलते समय या सलामी देते समय मेरी बॉडी लैंग्वेज सही रहे इसके लिए अरविंद सर ने कोबरा यूनिट के एक अधिकारी से मुझे यह करके दिखाने के कहा और बताया कि यह कैसे किया जाता है।“

अभिनेता ने बताया, यह फिल्म महज 37 दिनों में पूरी हुई, इसकी शूटिंग मुख्य रूप से चेन्नई और उसके आस-पास के इलाकों में की गई।

फिल्म का निर्माण जेन स्टूडियो के बैनर तले हुए है। इस फिल्म में दरबुका शिवा ने संगीत दिया है और राजा भट्टाचार्जी ने छायांकन किया है। फिल्म का संपादन अरुल एलंगो सिद्धार्थ ने और कला निर्देशन वर्णालया जगदीशन ने किया है। यह फिल्म पोंगल त्यौहार के अवसर पर 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी

E-Magazine