ज़ुबिन के संघर्ष की मजेदार कहानी है 'ख्वाबों का झमेला’

ज़ुबिन के संघर्ष की मजेदार कहानी है 'ख्वाबों का झमेला’

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपकमिंग‍ फिल्‍म ‘ख्वाबों का झमेला’ का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च किया गया। यह फिल्म जुबिन नाम के लड़के की कहानी कहती है। जुबिन जिसकी मंगेतर उसका प्‍यार भरा प्रपोजल ठुकरा देती है।

इसके बाद जुबिन रूबी से मिलता है और वे अनजाने में ही एक मजेदार यात्रा पर निकल पड़ते हैं। फि‍ल्म में सयानी गुप्ता, प्रतीक पाटिल बब्बर और कुबरा सैत मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के बारे में प्रतीक ने कहा, “‘ख्वाबों का झमेला’ एक हल्की-फुल्की फील गुड रोमांटिक कॉमेडी है, एक ऐसी शैली जिसे मुझे वास्तव में कभी एक्सप्लोर करने का मौका नहीं मिला। रोमांटिक कॉमेडी हमें याद दिलाती है कि भले ही जीवन हमेशा साथ नहीं देता, लेकिन प्यार और दोस्ती हमेशा इसे सार्थक बनाती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे साथ हंसेंगे और जीवन और प्यार में सही संतुलन पाने के लिए ज़ुबिन के संघर्ष को थोड़ा महसूस करेंगे। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि ‘ट्रेलर’ पर लोगों की क्‍या प्रतिक्रिया है।”

फिल्म की शूटिंग भारत और यूके में हुई है और इसका निर्देशन दानिश असलम ने किया है।

सयानी गुप्ता ने कहा, “रूबी का किरदार निभाना एक बेहतरीन अनुभव रहा है। इस किरदार को लिखने के लिए मैं दानिश और अर्पिता की बहुत आभारी हूं। रोम-कॉम मेरी पसंदीदा शैली है और केकेजे जैसी फिल्म का हिस्सा बनना जिसमें सब कुछ है। ये शांत है तो हलचल भी पैदा करती है, कैरेक्टर साहसी के साथ साथ बेहद मजेदार भी हैं। मैं वास्तव में बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरे लिए, ‘ख्वाबों का झमेला’ कमियों के साथ खुद को गले लगाने का नाम है। मैं भी सबके साथ ट्रेलर का रिएक्शन देखने को लेकर रोमांचित हूं।”

फिल्म का निर्माण बावेजा स्टूडियो, जियो स्टूडियो, ज्योति देशपांडे, पम्मी बावेजा, हरमन बावेजा और विक्की बाहरी ने किया है।

निर्माता हरमन बावेजा ने कहा, “‘ख्वाबों का झमेला’ सबसे अनोखे तरीके से प्यार की खोज करता है। सम्मोहक कहानियों को गढ़ने के हमारे प्रयास को दर्शकों के सामने पेश किया है। मैं रोमांचित हूं कि ट्रेलर सभी के लिए उपलब्ध है। मैं भी इसे लेकर काफी उत्सुक हूं।

‘ख्वाबों का झमेला’ 8 नवंबर को जियोसिनेमा प्रीमियम पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर

E-Magazine