मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। स्ट्रीमिंग मूवी ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री खुशी कपूर ने शुक्रवार को अपनी क्रिसमस स्वेटर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसमें वह वेदांग रैना के साथ नजर आईं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में खुशी के साथ उनके खास दोस्त और ‘द आर्चीज’ के उनके को-एक्टर वेदांग रैना भी पोज देते नजर आए। एक तस्वीर में सोशल मीडिया स्टार ओरी भी नजर आ रहे हैं।
पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “एक प्यारी क्रिसमस स्वेटर पार्टी।”
खुशी कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ‘स्वेटर पार्टी’ वाली तस्वीरों से पहले अभिनेत्री ने लेखक, निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी की कई तस्वीरों के साथ वीडियो को भी शेयर किया था।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में खुशी, आलिया को हल्दी लगाती नजर आई थीं। दूसरी वीडियो में आलिया अपने मंगेतर के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आई थीं। खुशी ने कैप्शन में लिखा था, “हल्दी की सुबह।”
खुशी कपूर के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो अभिनेत्री ‘द आर्चीज’ से डेब्यू कर चुकी हैं। फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया। फिल्म में खुशी के साथ अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, सुहाना खान, मिहिर आहूजा, अदिति ‘डॉट’ सहगल और युवराज मेंडा भी अहम रोल में दिखे थे।
खुशी कपूर जल्द ही ‘लवयापा’ में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फेम अद्वैत चंदन ने किया है और यह हिट तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी की गई है।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी