राजनीतिक बदलाव के बीच खालिद महमूद ने बीसीबी निदेशक पद से दिया इस्तीफा: रिपोर्ट

राजनीतिक बदलाव के बीच खालिद महमूद ने बीसीबी निदेशक पद से दिया इस्तीफा: रिपोर्ट

नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस) बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

गाजी अशरफ हुसैन को हराने के बाद 2013 में पहली बार निदेशक के रूप में चुने गए महमूद ने इस भूमिका में लगातार तीन कार्यकाल दिए। हालाँकि, देश में राजनीतिक बदलाव के कारण उनका नवीनतम कार्यकाल छोटा कर दिया गया।

राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव की गूंज पूरे बीसीबी में सुनाई दी, जिसके कारण महमूद को इस्तीफा देना पड़ा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ये बदलाव बीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजमुल हसन के अपने पद से हटने के बाद भी आए हैं, जिससे बोर्ड के भीतर व्यापक बदलाव शुरू हो गए हैं।

अपने पूरे कार्यकाल के दौरान महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने देश की युवा प्रतिभाओं के विकास की देखरेख करते हुए कई वर्षों तक बीसीबी की खेल विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

उनके नेतृत्व में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बांग्लादेश की अंडर-19 टीम का 2020 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतना था।

एक निदेशक के रूप में अपनी भूमिका से परे, महमूद ने कई अवसरों पर बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच और टीम मैनेजर के रूप में भी काम किया।

महमूद का इस्तीफा बोर्ड के सदस्यों के व्यापक पलायन का हिस्सा है, जिसमें जलाल यूनुस, शफीउल आलम चौधरी और नईमुर रहमान सहित कई अन्य निदेशक भी पद छोड़ रहे हैं।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine