कांग्रेस की केरल इकाई ने कहा, या तो फिलिस्तीन के समर्थक में रैली होगी या पुलिस से टकराव

कांग्रेस की केरल इकाई ने कहा, या तो फिलिस्तीन के समर्थक में रैली होगी या पुलिस से टकराव

तिरुवनंतपुरम, 14 नवंबर (आईएएनएस)। कोझिकोड में 23 नवंबर को फिलिस्तीन के समर्थन में रैली की जिला कलेक्टर से अनुमति नहीं मिलने के बाद केरल में कांग्रेस ने मंगलवार को अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।

सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर ने अनुमति देने से इनकार कर दिया क्योंकि 25 नवंबर को कोझिकोड में उसी स्थान पर नवा केरल सदासु निर्धारित है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में नवा केरल सदासु और पूरी राज्य कैबिनेट लोगों से मिलेगी।

राज्य के पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने कहा कि कांग्रेस की रैली कहीं और आयोजित की जा सकती है। राज्य सरकार का कार्यक्रम काफी पहले से ही तय था।

लेकिन अड़े हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने कहा कि यह आयोजन किसी भी कीमत पर होगा। उन्होंने कहा, “या तो रैली होगी या पुलिस के साथ टकराव होगा।”

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine