गुवाहाटी, 28 सितंबर (आईएएनएस)। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी रविवार, को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स एफसी की मेजबानी करेगी। ब्लास्टर्स ने अपने पिछले मैच में ईस्ट बंगाल एफसी को 2-1 से हराया था, जबकि हाईलैंडर्स मोहन बागान एसजी के हाथों 3-2 से मात खा बैठे थे।
हाईलैंडर्स का घर पर रक्षात्मक अनुशासन
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरे आईएसएल मैच में क्लीन शीट रखने के इरादे से उतरेगी, वो अपने पिछले घरेलू दो मैचों में ओडिशा एफसी को 3-0 और केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हरा चुकी है।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ ब्लास्टर्स का बेहतर रिकॉर्ड
केरला ब्लास्टर्स ने हाईलैंडर्स के खिलाफ अपने पिछले छह मुकाबलों में तीन जीत दर्ज की है और दो ड्रा खेले हैं।
“हर मैच हमारे लिए फाइनल जैसा है”
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली बार-बार कहते रहे हैं कि वह हर लीग मैच को फाइनल की तरह लेते हैं। पिछले सप्ताह कोलकाता में मैरिनर्स के खिलाफ करीबी मुकाबले के बाद हाईलैंडर्स में जो सुधार दिखा है, उससे वह खुश हैं।
बेनाली ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि हमने दिखाया है कि हम सुधार कर रहे हैं। मेरी टीम को सभी पहलुओं पर काम करते रहना होगा, अब हमारे सामने एक और फाइनल (केबीएफसी के खिलाफ) है, जिसके बारे में सोचना है।”
“हमारे पास गोल करने वाली बेहतरीन लाइन-अप है”
केरला ब्लास्टर्स एफसी के पिछले मैच में, क्वामे पेपराह ने ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी निर्णायक गोल किया। स्वीडिश हेड कोच मिकेल स्टेहरे स्थानापन्न खिलाड़ियों को लेकर संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, “ईबीएफसी पर हमारी जीत का कारण केवल मजबूत शुरूआती लाइन-अप नहीं है, बल्कि अच्छी फिनिशिंग लाइन-अप भी है।”
हेड-टू-हेड
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 आईएसएल मुकाबलों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को पांच में जीत मिली और केरला ब्लास्टर्स आठ बार विजयी हुए है। सात मैच ड्रा रहे।
वो खिलाड़ी जिन पर रहेंगी नजरें
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के अलाएद्दीन एजारेइ ने अपने पहले दो आईएसएल मैचों में दो गोल किए और एक असिस्ट दिया है। अगर वह अगले मैच में गोल कर देते हैं, तो वह एलानो (लगातार छह मुकाबलों में) के बाद अपने पहले तीन आईएसएल मैचों में गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
पार्थिब गोगोई 13 गोल का योगदान दे चुके हैं और हाईलैंडर्स के लिए दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता बनने के लिए बार्थोलोम्यू ओगबेचे (14) से दो गोल पीछे हैं।
2024 की शुरुआत से आईएसएल में संदीप सिंह का टैकल सक्सेस रेट 90.5 फीसदी है और वह कम से कम 20 टैकल करने वाले खिलाड़ी के बीच टेकचम सिंह के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
केरला ब्लास्टर्स के नौहा सदौई ने 2024 की शुरुआत से आईएसएल में 25 शॉट-एंडिंग कैरी किए हैं, जो सबसे ज़्यादा है।
–आईएएनएस
आरआर/