शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी

शीर्ष छह में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगे केरला ब्लास्टर्स और जमशेदपुर एफसी

जमशेदपुर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। जमशेदपुर एफसी रविवार को अपने घरेलू मैदान जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स एफसी का सामना करेगी। इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत हासिल कर शीर्ष छह में जगह बनाने के करीब पहुंचना होगा।

दोनों ही टीमें पिछले पांच मैचों में दो बार जीती और तीन बार हारी हैं। जमशेदपुर एफसी 11 मैचों में छह जीत और पांच हार से 18 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है। वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी 13 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और सात हार से 14 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है।

ब्लास्टर्स (चार जीत, दो ड्रा) रेड माइनर्स के खिलाफ अपने पिछले छह आईएसएल मुकाबलों में अपराजित हैं, उन मैचों में से प्रत्येक में एक गोल जरूर किया है। ये दोनों टीमें रक्षात्मक समस्याओं का सामना कर रही हैं, क्योंकि ब्लास्टर्स ने 24 गोल और जमशेदपुर एफसी ने 22 गोल खाए हैं।

जमशेदपुर एफसी की आक्रामकता

घर में गोल का सिलसिला: जमशेदपुर एफसी ने आईएसएल में अपने पिछले आठ घरेलू मैचों में से प्रत्येक में गोल किया है, जो उसका सबसे लंबा ऐसा सिलसिला है। उन्होंने इनमें से छह मैचों में कम से कम दो गोल किए हैं। हावी सिवेरियो ने चार, जॉर्डन मरे और हावी हर्नांडेज ने तीन-तीन गोल का योगदान किया है।

रक्षात्मक कमजोरियां: रेड माइनर्स ने अपने पिछले आठ घरेलू मैचों में से सात में गोल खाए हैं, जो उनकी रक्षात्मक कमजोरी दर्शाते हैं। वहीं, ब्लास्टर्स ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में 10 गोल दागे हैं।

केरला ब्लास्टर्स की अवे फॉर्म और स्कोरिंग क्षमता

ब्लास्टर्स की अवे स्कोरिंग: ब्लास्टर्स ने अपने पिछले पांच अवे मैचों में से प्रत्येक में दो गोल किए हैं, लेकिन अपने पिछले तीन अवे मैचों में तीन या उससे अधिक गोल खाए भी हैं।

दूसरे हाफ में शानदार स्कोरिंग: केरला ब्लास्टर्स ने इस सीजन में खेले मैचों के दूसरे हाफ में सबसे अधिक 18 गोल किए हैं।

आमने-सामने

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 16 मैचों में केरला ब्लास्टर्स ने पांच जीते हैं, जबकि जमशेदपुर एफसी ने तीन जीते हैं। आठ मैच ड्रा रहे हैं।

कोच कॉर्नर

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में सकारात्मक परिणाम हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपनी टीम पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, क्योंकि हम अच्छा खेलना चाहते हैं, इसलिए हमें सकारात्मक सोचना चाहिए। हमें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, क्योंकि हमारे लिए करो-मरो जैसी स्थिति है।”

केरला ब्लास्टर्स एफसी के अंतरिम मुख्य कोच टी.जी. पुरुषोत्तमन ने कहा कि जमशेदपुर एफसी घर पर ताकतवर है। उन्होंने कहा, “हम जीत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम सभी मैच जीतना चाहते हैं और इसी के लिए हम तैयारी कर रहे हैं। जमशेदपुर एफसी घरेलू मैदान पर एक मजबूत टीम है।”

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine