करीना कपूर ने दिखाया अपनी ‘दुनिया का एक छोटा सा टुकड़ा’

करीना कपूर ने दिखाया अपनी ‘दुनिया का एक छोटा सा टुकड़ा’

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म जगत में अपनी शानदार एक्टिंग को लेकर प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय अभिनेत्री करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी दुनिया का एक छोटा टुकड़ा शेयर किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर तस्वीरों में करीना कपूर अपनी दुनिया की खूबसूरत झलक प्रशंसकों को दिखाती नजर आ रही हैं। इसमें बेबो के दुनिया के कई रंग दिखाई दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा ‘मेरी दुनिया का छोटा टुकड़ा’।

तस्वीरों में से एक में करीना सूट में ली गई तस्वीरों के फोटो कोलाज को दिखा रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह अपनी टीम के साथ पोज देती, तो तीसरी में हाथ में आंवला लिए नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। करीना की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के उनके दोस्तों ने भी कमेंट किया है। इससे पहले करीना कपूर ने घर पर बनी लजीज बिरयानी की झलक प्रशंसकों को दिखाई थी।

‘जब वी मेट’ अभिनेत्री करीना कपूर ने स्टोरी सेक्शन पर बिरयानी की तस्वीर शेयर कर लिखा ‘आज बिरयानी बनी है’। तस्वीर को उन्होंने अपनी बड़ी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर को भी टैग किया है। उन्होंने तस्वीर को मजेदार कैप्शन दिया।

करीना कपूर अक्सर प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं। इससे पहले अभिनेत्री ने गुरुवार को अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर की। इसमें वह सेल्फी लेते हुए पाउट बनाती नजर आ रही हैं। वह काली पैंट के साथ एक आरामदायक चेकर्ड टी-शर्ट में नजर आ रही हैं। बेबो ने इसमें बेहद ही कम मेकअप किया हुआ है। वहीं, बालों को अच्छे से बांधा हुआ है।

‘जब वी मेट’ अभिनेत्री हाल ही में आयोजित ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में शिरकत करते हुए बताया था कि उन्हें भारतीय परिधानों में सूट काफी पसंद है, जो उनके लिए काफी आरामदायक भी रहता है। इस बीच पेशेवर काम की बात करें तो करीना अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ पुलिस ड्रामा में करीना कपूर और अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ तथा अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

E-Magazine