करण वाही ने वीकेंड पर 'दोस्तों का काम' देखा

करण वाही ने वीकेंड पर 'दोस्तों का काम' देखा

मुंबई, 18 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता करण वाही ने अपने वीकेंड बिंज वॉचिंग सेशन की एक झलक शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्‍तों कृतिका कामरा और राघव जुयाल की फंतासी थ्रिलर सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ देख रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर करण के 3.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस फोटो-शेयरिंग एप्लीकेशन के स्टोरीज सेक्‍शन में अभिनेता ने फिल्‍म ‘ग्यारह ग्यारह’ की एक क्लिप शेयर की है।

हैंडसम हंक ने अपनी पोस्ट में कृतिका और राघव को टैग किया और लिखा, “दोस्तों का काम देख रहा हूंं।”

‘ग्यारह ग्यारह’ कोरियाई ड्रामा ‘सिग्नल’ का रूपांतरण है। यह शो तीन दशकों- 1990, 2001 और 2016 की टाइमलाइन पर आधारित है, जिसमें रहस्य और विज्ञान को खूबसूरती से परोसा गया है।

इसमें धैर्य करवा और आकाश दीक्षित भी हैं। करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है।

यह जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

करण को टीन ड्रामा सीरीज ‘रीमिक्स’ में रणवीर और मेडिकल यूथ शो ‘दिल मिल गए’ में डॉ. सिद्धांत मोदी के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ का भी हिस्सा रहे हैं।

38 वर्षीय अभिनेता ‘श्रद्धा’, ‘बात हमारी पक्की है’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’, ‘कहानी हमारी..दिल दोस्ती दीवानेपन की’ और ‘चन्ना मेरेया’ जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे हैं।

वह ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’, ‘इंडिया के मस्त कलंदर’, ‘द वॉइस’, ‘डांस इंडिया डांस 7’, ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’, ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’, ‘नच बलिए 5’, ‘नच बलिए 6’ और ‘इंडियन आइडल 7’ जैसे रियलिटी शो के होस्ट रह चुके हैं।

करण वर्तमान में कानूनी ड्रामा ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ में विराट के रूप में नजर आ रहे हैं, जो कानूनी पेशेवरों के जीवन को दर्शाता है, नैतिक दुविधाओं की पेचीदगियों की जांच करता है और आसान रास्ते के बजाय सही रास्ता चुनने की चुनौती को दर्शाता है।

इस शो में जेनिफर विंगेट और रीम शेख भी हैं।

यह सोनी लिव पर स्ट्रीम होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर

E-Magazine