करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 12 साल पूरे होने पर शेयर की फोटो


मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ को 12 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की 12वीं सालगिरह पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसमें आलिया, सिद्धार्थ और वरुण भी दिखाई दे रहे हैं।

करण ने कैप्शन लिखा, “चलो शुरू करते हैं, आज कुछ खास है। 12 साल, और मैं उस फिल्म को याद करता हूं, जो मैंने शुरू की थी। सिर्फ इसलिए ताकि मैं अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिता सकूं और वह सबसे अच्छा समय था।”

करण जौहर ने काजोल देवगन, निरंजन अयंगर, मनीष मल्होत्रा ​​और मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ एक ग्रुप तस्वीर भी शेयर की। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मेरे लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर से जुड़ी हर उस चीज का जश्न मनाना है, जो मुझे पसंद है। इसमें युवा, पीढ़ी, उत्साह, संगीत, ऊर्जा, कॉमिक टाइमिंग, हिंदी सिनेमा से जुड़ी हर वह चीज जो मुझे हमेशा पसंद है और वह सब स्टूडेंट ऑफ द ईयर का हिस्सा है।

बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अक्टूबर 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ऋषि कपूर, सना सईद, राम कपूर, फरीदा जलाल, साहिल आनंद और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

इस फिल्म से आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद आलिया ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘कलंक’, ‘राजी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं।

करण जौहर ने अपने निर्देशन की शुरुआत शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से की थी। इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ पटकथा फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल है।

हाल ही में करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’ के 26 साल पूरे होने का जश्न मनाया और फिल्म से जुड़े किस्सों को साझा किया था।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी


Show More
Back to top button