'माई नेम इज खान' का यह दृश्य करण जौहर को है बेहद पसंद

'माई नेम इज खान' का यह दृश्य करण जौहर को है बेहद पसंद

मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘माई नेम इज खान’ बनाने वाले फिल्म निर्माता करण जौहर को फिल्म का वह सीन आज भी याद है और उनके दिल के करीब है, जिसे उन्होंने शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल पर फिल्माया था।

फिल्म में शाहरुख ने रिजवान खान की भूमिका निभाई थी। वहीं, काजोल ने मंदिरा राठौड़ खान की भूमिका निभाई। अर्जन औजला ने रिजवान और मंदिरा के बेटे समीर खान की भूमिका निभाई।

फिल्म रिजवान (एसआरके) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऑटिस्टिक मुस्लिम है।

फिल्म में वह हिंदू महिला मंदिरा (काजोल) से मिलता है और उससे प्यार करने लगता है। दोनों शादी कर लेते हैं और बैनविले चले जाते हैं। 11 सितंबर के हमलों के बाद उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर करण ने फिल्म का एक छोटा सा वीडियो शेयर कर, फिल्म से जुड़ी अपने यादों के बारे में लंबा पोस्ट लिखा। करण ने पोस्ट में लिखा, मैं 26 साल से फिल्मों का निर्देशन कर रहा हूं। मैं अपने निर्देशन करियर को ढेर सारी भावनाओं और अमिट यादों के ट्रक के साथ देखता हूं। लेकिन यह विशेष दृश्य और जिस तरह से इसे शाहरुख खान और काजोल ने इतनी खूबसूरती से प्रस्तुत किया, वह मेरा पसंदीदा पसंदीदा क्षण है।

करण ने 1998 में रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘कुछ-कुछ होता है’ से निर्देशन की शुरुआत की, इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

इसके बाद उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम..’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ का निर्देशन किया।

वह अब वासन बाला द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर ‘जिगरा’ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सौमेन मिश्रा द्वारा निर्मित है। इसमें आलिया भट्ट और वेदांग रैना भी हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

E-Magazine