कानपुर: प्रदेश सरकार सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल और SMRT को देगी 50 करोड़

कानपुर: प्रदेश सरकार सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल और SMRT को देगी 50 करोड़

आईआईटी कानपुर में बन रहे गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (एसएमआरटी) और 500 बेड के यदुपति सिंहानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को प्रदेश सरकार 50 करोड़ रुपये की मदद देगी। इस संबंध में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। गंगवाल स्कूल के प्रभारी प्रो. संदीप वर्मा ने बताया कि स्कूल में जुलाई-2026 तक शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है।

इसके बाद अस्पताल का संचालन शुरू होगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू होने से प्रदेश के मरीजों को किफायती इलाज मिल सकेगा। साथ ही, मरीज केंद्र व राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेगा। डॉ. वर्मा ने बताया कि शुरुआत में ऑनकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर और थेरेसिक सर्जरी, तंत्रिका विज्ञान, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे कोर्स का संचालन किया जाएगा।

पूर्व छात्र लगातार कर रहे आर्थिक मदद
दोनों ही प्रोजेक्ट के लिए आईआईटी के पूर्व छात्र लगातार आर्थिक मदद कर रहे हैं। यह योजना करीब 650 करोड़ रुपये की है, जिसमें पूर्व छात्रों की ओर से करीब 250 करोड़ रुपये की मदद की जा चुकी है।

पूर्व छात्रों की ओर से मदद
राकेश गंगवाल: 100 करोड़ रुपये
जेके ग्रुप: 60 करोड़ रुपये
डॉ. देव जोनेजा: 19 करोड़ रुपये
अनिल बंसल: 19 करोड़ रुपये
हेमंत जालान: 18 करोड़ रुपये
1998 बैच से: 8.25 करोड़ रुपये
दीपक नरूला: 6.5 लाख यूएस डॉलर
पवन तिवारी: 5 लाख यूएस डॉलर

E-Magazine