गाय-बछड़ों के साथ प्रकृति के बीच समय बिताते नजर आए जैकी श्रॉफ, कहा- मिलती है ‘शांति’

गाय-बछड़ों के साथ प्रकृति के बीच समय बिताते नजर आए जैकी श्रॉफ, कहा- मिलती है ‘शांति’

मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ का प्रकृति के साथ लगाव जगजाहिर है। अभिनेता अक्‍सर प्रकृति के साथ समय बिताते नजर आते हैं। उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह प्रकृति के बीच गाय और बछड़ों के साथ “शांति” भरा समय बिताते नजर आए।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करते हुए फैंस को एक खूबसूरत झलक दिखाई। लेटेस्ट वीडियो में जैकी श्रॉफ गाय और बछड़ों के साथ समय बिताते दिखाई दिए। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “शांति।”

शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता गाय और बछड़ों के बीच हरियाली और खुले आसमान में नजर आए।

दिग्गज अभिनेता अक्सर पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने और लोगों को अवेयर करते दिखाई देते हैं।

जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह उनकी मोस्ट अवेटेड क्राइम सीरीज़ ‘चिड़िया उड़’ में जल्द ही नजर आएंगे। सीरीज 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

‘चिड़िया उड़’ आबिद सुरती के लोकप्रिय उपन्यास ‘केज’ पर बनी है। ‘चिड़िया उड़’ सेहर नाम की एक युवा राजस्थानी महिला के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई के क्राइम सिंडिकेट की अंधेरी दुनिया में फंस जाती है। वह सत्ता और हिंसा की जंजीरों से मुक्त होने का प्रयास करती है और कहानी इसी के साथ नए मोड़ और मजबूती के साथ आगे बढ़ती है। निर्माताओं ने हाल ही में वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है।

‘चिड़िया उड़’ का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। इस प्रोजेक्ट को हरमन बावेजा और विक्की बाहरी ने सपोर्ट किया है। सीरीज के कलाकारों पर नजर डालें, तो इसमें जैकी श्रॉफ के साथ मीना, सिकंदर खेर, मधुर मित्तल, मयूर मोरे और मीता वशिष्ठ भी अहम भूमिका में हैं।

जैकी श्रॉफ के पास ‘हाउसफुल 5’ भी है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में तैयार फिल्म में जैकी के साथ अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

E-Magazine