वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हक में, इसका विरोध करना गलत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हक में, इसका विरोध करना गलत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

अजमेर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ में संशोधन का विरोध करना गलत है। यह बिल मुसलमानों के हक में है।

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ बोर्ड में बहुत सारी ऐसी बातें हैं, जिनमें संशोधन करना बेहद जरूरी है। हमने वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया है।

कुछ लोग कौम को गुमराह कर रहे हैं। वक्फ में संशोधन का विरोध करना गलत है, वक्फ का मामला मुसलमानों से जुड़ा है, वक्फ की आड़ में किसी की संपत्ति न हड़पी जाए।

उन्होंने कहा कि हमने कुछ बिन्दुओं पर अपनी बात रखी है। सभी से हमारी अपील है कि गुमराह होने से बचें। सरकार अच्छा कार्य कर रही है। हम सब को मिलकर हुकूमत का साथ देना चाहिए। कुछ बिंदुओं में कंफ्यूजन है तो हम बात रख सकते हैं। हमारे दिल में जो आता है हम करते हैं, कुछ लोग हैं जो हुकूमत के साथ मिले होने का हम पर आरोप लगा रहे हैं, वे गलत हैं।

सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने आगे कहा कि इस बिल को पास कराना जरूरी है, यह हमारे हक में बनाया जा रहा है। हमने इसका इसलिए समर्थन किया है, क्योंकि इसमें पारदर्शिता है और इसका हिसाब-किताब रखा जाएगा। उन्होंने कहा, “हम न ही भाजपा से मिले हैं, न कांग्रेस से और न ही किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी से। हम हुकूमत-ए हिंद के साथ हैं।”

उन्होंने कहा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल आया है। उसको संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया है। उन्होंने कहा, “मैं तमाम तंजीमों से अपील करता हूं कि अपने अच्छे सुझाव दें। किसी बिंदु में कुछ गंभीर समस्या है तो उसमें संशोधन किया जाए। इस एक्ट को पास कराना बेहद जरूरी है। हम चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड के पैसे का इस्तेमाल सही जगह पर किया जाए। बच्चियों की पढ़ाई और बेटियों की शादी के लिए योजनाएं चलाई जाए। वक्फ बोर्ड का पैसे ऐसी चीजों में इस्तेमाल होना चाहिए।”

–आईएएनएस

एसएम/एकेजे

E-Magazine