इस साल होने वाले आईपीएल 2024 को लेकर आये दिन कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। मैच के तारीखों से लेकर प्लेयरों के आवंटन तक अब तक सब कुछ साफ़ हो चूका है। इस बीच लीग के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार यानी 4 मार्च को टीम में हुए बदलाव से जुडी अपडेट ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जी हाँ, सनराइजर्स हैदराबाद में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसके तहत टीम के कप्तानी में बदलाव किया गया है। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने 17 वें सीजन के लिए पैट कमिंस को अपना नया कप्तान बनाने का ऐलान किया है। इस पद पर रहते हुए पिछले सीजन एडन मार्करम ने टीम की कमान संभाली थी।
सोमवार को इस खबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मुहर लगाते हुए कन्फर्म किया गया। हालांकि, ये खबर पहले ही चर्चा में थी कि पैट कमिंस IPL 2024 में हैदराबाद के कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं। बतौर कप्तान उन्होंने मार्करम को टीम में रिप्लेस किया है। यानी कि अब मार्करम की भूमिका टीम में बस एक बल्लेबाज की रहेगी।
IPL में नहीं है कप्तानी का अनुभव
गौरतलब है कि, कमिंस को भले ही हैदराबाद ने कप्तान बनाया है, मगर उनके पास IPL में कप्तानी का कोई भी अनुभव नहीं है। कमिंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान बस ऑस्ट्रेलिया की ही कप्तानी की है, जिसमें वो सफल भी रहे। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।
पैट कमिंस- IPL इतिहास के सबसे महंगे कप्तान
बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए पैट कमिंस ने IPL 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था। मगर IPL 2024 में हुए ऑक्शन में कमिंस ने एक बार फिर अपना नाम डाला। इस दौरान कमिंस IPL के इतिहास में अपना नाम लिख दिया। वो आज तक हुए लीग में पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी। SRH ने कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। जिसके बाद अब पैट कमिंस IPL के इतिहास में केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे महंगे कप्तान बन गए हैं। इससे पहले केएल राहुल को LSG ने 17 करोड़ रुपये में खरीदा था।