मुजफ्फरनगर, 4 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के सामान में कीड़े निकलने से हड़कंप मच गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिया।
फूड सेफ्टी ऑफिसर अर्चना धीरन ने बताया कि हमने पूरे परिसर का निरीक्षण किया है। चना बाइट में कीड़ा निकलने का वीडियो वायरल हुआ था। उसी का हमारी टीम ने सैंपल लिया है। उसे लैब भेजा गया है। परिणाम आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आज वीडियो वायरल हुई है। साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया गया है। सभी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। साफ-सफाई के बाद आगे का काम होना चाहिए। सभी सैंपल वाराणसी लैब में भेजा गया है।
दरअसल, मुजफ्फरनगर की मिठाई दुकान से एक ग्राहक ने बर्फी खरीदी थी, जिसमें कीड़ा रेंगता नजर आया था। इसके बाद ग्राहक ने जमकर हंगामा किया और साथियों के साथ मिलकर घटना का वीडियो बना लिया।
वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। मामला संज्ञान में आने पर फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा। टीम ने दुकान में रखी मिठाई और अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकार बताते हैं कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक स्थित ऋषि स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान पर यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सैंडविच भी खराब निकली थी।
–आईएएनएस
विकेटी/एबीएम