बिना समझे इंडस्ट्री के इनसाइडर को जज किया जाता है: मिहिर देसाई

बिना समझे इंडस्ट्री के इनसाइडर को जज किया जाता है: मिहिर देसाई

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के डायरेक्टर और शो रनर मिहिर देसाई हैं। उनका मानना ​​है कि फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर को कभी-कभी ऐसे लोगों द्वारा गलत तरीके से आंका जाता है जो उनकी पसंद को नहीं समझते।

स्ट्रीमिंग शो के बारे में मिहिर ने कहा, “वेब सीरीज भरोसेमंद किरदारों पर आधारित होती हैं। हम उनकी चॉइस, खामियों और जीत से जुड़ते हैं, ठीक वैसे ही जैसे इमरान हाशमी का रघु खन्ना किरदार, राजीव खंडेलवाल का अरमान किरदार और नसीरुद्दीन शाह सर का विक्टर खन्ना किरदार। उनकी चुनौतियां उन्हें हीरो से कहीं ज्यादा आगे ले जाती हैं। वे ऐसे व्यक्ति बन जाते हैं जिनका हम समर्थन करते हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि लेखक सुमित रॉय ने ‘शोटाइम’ को दो अलग अलग परिपेक्ष्यों से डिजाइन किया है: एक बॉलीवुड में पहले से मौजूद लोगों के लिए और दूसरा बाहर से आने वाले लोगों के लिए।

उन्होंने आगे कहा, ”हम अक्सर इंडस्ट्री के इनसाइडर्स को उनकी पसंद को समझे बिना ही जज कर लेते हैं। रघु खन्ना बॉलीवुड की उस मुश्किल दुनिया की वजह से ही चीजों को एक निश्चित तरीके से देखता है। वो बहुत से मामलों में रुखे से लगते हैं लेकिन फिर खुद पर आते हैं तो चीजें बदल जाती हैं। माहिका शुरू में दयालु है, लेकिन क्या वह रघु जैसी बन पाएगी? दोनों किरदारों में बड़े बदलाव सामने आए है। यह सब उनके विकल्पों के चुनाव पर निर्भर करता है।”

‘शोटाइम’ बॉलीवुड में प्रभावशाली लोगों के सत्ता संघर्ष और चमक-दमक से दूर पर्दे के पीछे की चीजों के इर्द-गिर्द घूमता है।

इसमें इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव और विजय राज हैं।

‘शोटाइम पार्ट 2’ 12 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके

E-Magazine