भारतीय-अमेरिकी ने न्यूयॉर्क में यहूदी संगठन को धमकी देने का अपराध स्वीकार किया

भारतीय-अमेरिकी ने न्यूयॉर्क में यहूदी संगठन को धमकी देने का अपराध स्वीकार किया

न्यूयॉर्क, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय मूल के 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क में एक यहूदी संगठन को निशाना बनाते हुए धमकी भरा वॉइसमेल छोड़ने का दोष स्वीकार कर लिया है।

अमेरिकी अटॉर्नी रोजर बी हैंडबर्ग ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि फ्लोरिडा के सारासोटा शहर के निवासी दीप अल्पेश कुमार पटेल को दोषी पाए जाने पर अधिकतम पांच साल की जेल की सजा हो सकती है।

उसे अंतर्राष्ट्रीय धमकी प्रसारित करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

याचिका समझौते के अनुसार, 21 अक्टूबर को पटेल ने न्यूयॉर्क शहर में विश्व यहूदी कांग्रेस में एक धमकी भरा वॉयस मेल छोड़ा था जिसमें उसने अपना नाम भी बताया था।

असंख्य अपशब्द कहते हुए उसने कहा: “अगर मुझे मौका मिला, तो मैं तुम सभी इजरायलियों को मार डालूँगा। तुम में से हर एक! हर एक इज़रायली का सामूहिक नरसंहार।”

पटेल ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने उसी दिन टेम्पल टेरेस, फ्लोरिडा में एक यहूदी प्रार्थनाघर को फोन किया था और इसे बंद करने की धमकी देते हुए एक और अपशब्दों से भरा वॉयस मेल छोड़ा था।

वह सहमत हुआ कि उसने जानबूझकर यहूदी और/या इजरायली व्यक्तियों को उनकी वास्तविक या कथित जाति, धर्म, राष्ट्रीय मूल या जातीयता के आधार पर धमकी दी।

जब कानून प्रवर्तन अधिकारी 24 अक्टूबर को पटेल से मिलने उसके घर गए, तो उसने विश्व यहूदी कांग्रेस को फोन करने की पुष्टि की, लेकिन किसी को धमकी देने से इनकार किया।

हालांकि पटेल की सजा की तारीख अभी तय नहीं हुई है, उसके मामले की जांच संघीय जांच ब्यूरो के संयुक्त आतंकवाद कार्य बल और फ्लोरिडा कानून प्रवर्तन विभाग द्वारा की गई थी।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine