नई दिल्ली, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भारत की सीनियर पुरुष टीम फीफा विंडो के दौरान 19 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेलेगी, हालांकि वेन्यू की घोषणा अभी नहीं हुई है।
मलेशिया वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 132वें स्थान पर है, जबकि भारत 126वें स्थान पर है। पिछली बार दोनों टीमें अक्टूबर 2023 में मर्डेका कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं, जहां ब्लू टाइगर्स को 2-4 से हार का सामना करना पड़ा।
इस महीने के अपने सबसे हालिया मैच में मनोलो मार्क्वेज की भारतीय टीम को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में मॉरीशस के साथ गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद सीरिया के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले के बाद टीम का अगला असाइनमेंट वियतनाम में तीन देशों की प्रतियोगिता है, जो 9 अक्टूबर से शुरू होगी। जहां उनका मुकाबला लेबनान और मेजबान देश से होगा।
वैश्विक स्तर पर भारतीय फुटबॉल अपना नाम बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसलिए उनका सबसे बड़ा सपना फीफा में अपनी रैंकिग सुधारना है।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर