सिडनी, 1 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों ने शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से पहले बुधवार को किरिबिली हाउस में एक न्यू ईयर रिसेप्शन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और उनकी मंगेतर जोडी हेडन से मुलाकात की।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री अल्बानीज ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “हम यहां एक कानून पास कर सकते हैं कि बुमराह को बाएं हाथ से या केवल एक कदम पीछे से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करते हैं, बहुत रोमांचक लगता है।”
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट खिलाड़ी सैम कोंस्टास को अपने बचपन के हीरो विराट कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला। सैम के माता-पिता इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। सैम ने एमसीजी में अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 60 रन बनाए थे।
प्रधानमंत्री अल्बानीज ने मजाक में कहा, “सैम को मौका प्रधानमंत्री इलेवन मैच में मिला, जहां उन्होंने शतक लगाया। मैं इसका थोड़ा क्रेडिट ले सकता हूं, जो शायद मेरा राष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र योगदान है।”
रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मेहमानों को संबोधित करना था, लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बात की। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए एक खूबसूरत देश है, लेकिन यहां खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। दर्शक शानदार रहे हैं। हमारे पास एक और टेस्ट बचा है और हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों का अच्छा मनोरंजन करेंगे।”
सीरीज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “पिछला हफ्ता मेलबर्न में अब तक के सबसे बेहतरीन टेस्ट मैचों में से एक रहा। पांच दिनों तक ऐसा रोमांच कभी नहीं देखा। इस हफ्ते का मैच निर्णायक होगा। यह सीरीज जीतने का हमारा मौका है। मैं इसका इंतजार नहीं कर सकता।”
ज्ञात हो कि भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बुरी तरह मात दी। इसके बाद बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन के गाबा में हुआ टेस्ट मैच नहीं जीत सका। हालांकि कंगारूओं ने इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के 5वें दिन के अंतिम सत्र में भारतीय टीम को आउट कर एक नाटकीय जीत हासिल की।
–आईएएनएस
एएस/