जम्मू, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को पांचवें कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ट्रॉफी का भी अनावरण किया।
कश्मीरी पंडित प्रीमियर लीग (केपीपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आमतौर पर जब कोई स्पोर्ट्स इवेंट शुरू होता है तो हमें फील्ड पर इमोशन देखने को मिलते हैं। इन इमोशन से दर्शक दीर्घा में बैठा शख्स भी प्रभावित होता है और उसे पता चलता है कि फील्ड पर किस तरह से खेला जा रहा है। यही स्पोर्ट्स की असली ताकत है।”
उन्होंने कहा, “मुझे जम्मू-कश्मीर के युवाओं पर गर्व और भरोसा है। मैंने पिछले कुछ सालों में देखा है कि उनके सशक्तिकरण ने जम्मू-कश्मीर को आगे बढ़ाने, उनकी सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद की है। मैं हमेशा कहता हूं कि किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए नहीं होता है बल्कि वह अपनी सीमाओं पर विजय प्राप्त करने के लिए खेलता है। स्पोर्ट्स का मैदान हमें हमेशा प्रेरित करता है।”
उपराज्यपाल ने कहा, “हम कश्मीरी पंडित समुदाय को उजाड़ने के प्रयासों से अवगत हैं, लेकिन आज हम जानते हैं कि कश्मीरी पंडित जम्मू-कश्मीर में कैसे अपना जीवन जी रहे हैं। हम यह भी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर से बाहर वह किन राज्यों में बसे हैं।”
उन्होंने कहा, “अब जब जम्मू-कश्मीर में शांति है तो विभिन्न राज्यों के लोगों को यहां आमंत्रित करके खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक लोगों को यहां लाया जाएगा, ताकि वह यहां के माहौल का अनुभव कर सकें और इस क्षेत्र से जुड़ सकें।”
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे