हवाई हमले में हमास का फाइनेंसर मारा गया : आईडीएफ

हवाई हमले में हमास का फाइनेंसर मारा गया : आईडीएफ

तेल अवीव, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और शिन बेत ने मंगलवार को कहा कि कथित हमास फाइनेंसर सुभी फरवाना रफा के पास दक्षिणी गाजा में हवाई हमले में मारा गया है।

फ़रवाना को हमास के लिए पैसे जुटाने के पीछे मुख्य व्यक्ति माना जाता है।

इज़रायली सुरक्षा बलों के एक संयुक्त बयान में कहा गया है, “फ़रवाना और उसका भाई धन हस्तांतरित करते थे, जिस पर हमास बहुत अधिक निर्भर है। भाइयों को ईरान और अन्य अरब देशों से पैसे मिलते थे।”

इसमें कहा गया है कि दोनों भाई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणालियों को बाईपास कर पैसे हमास को भेजते थे।

बयान में कहा गया है, “पिछले कुछ वर्षों के दौरान फरवाना और उसके भाई द्वारा हमास को हजारों मिलियन डॉलर दिए गए हैं।”

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine