वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनी आतंकी ढेर, आईडीएफ का दावा

वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनी आतंकी ढेर, आईडीएफ का दावा

यरूशलम, 20 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) और इजरायल सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने उत्तरी वेस्ट बैंक में सात फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। यह जानकारी आईडीएफ ने शुक्रवार को एक बयान में दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया कि आईडीएफ के सैनिकों ने उत्तरी पश्चिमी तट के जेनिन शहर के पास कबातिया कस्बे में गोलीबारी के दौरान चार फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया।

इससे अलावा एक अलग घटना में, गुरुवार रात को इजरायली बलों ने पहले सेना पर गोलीबारी करने वाले कई हथियारबंद आतंकियों की पहचान की। फिर आईएसए और सेना के निर्देशों के बाद, एयर फोर्स के एक जेट ने आतंकवादियों को ले जा रहे वाहन पर हमला किया, जिसमें तीन की मौत हो गई।

बयान में कहा गया है, ‘मृतकों में से एक शदी जकरनेह है, जो कबातिया में आतंकवादी संगठन का प्रमुख है, वह उत्तरी वेस्ट बैंक में आतंकवादी हमलों को निर्देशित करने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है।”

आईडीएफ ने कहा कि जिस वाहन पर हमला किया गया उसमें हथियार और विस्फोटक थे।

इस बीच इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ों पर लगभग 60 हवाई हमले किए। लेबनानी मिलिट्री सूत्रों ने बताया कि ‘विमानों ने गुरुवार को हवा से जमीन पर मार करने वाली लगभग 150 मिसाइलें गिराईं।’

इजरायली सेना ने कहा कि वायुसेना ने हिज्बुल्लाह के लगभग 1,000 बैरल वाले 100 रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया।

दोपहर में शुरू हुए हमले कई घंटे तक जारी रहे। इजरायली सेना ने आधी रात से ठीक पहले घोषणा की कि अभियान पूरा हो गया है।

इजरायली सेना ने कहा कि वह हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को ‘कमज़ोर करने के लिए अभियान जारी रखेगी।’

वहीं, लेबनानी सूत्रों ने दावा किया कि दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजरायल में लगभग 50 कत्युशा रॉकेट दागे गए।

ये घटनाक्रम इजरायल-लेबनान सीमा पर चल रहे संघर्ष के नवीनतम विस्तार को दर्शाते हैं। यह संघर्ष 8 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था। हिजबुल्लाह ने फिलिस्तीनी आतंकी ग्रुप हमास के समर्थन में इजरायल पर रॉकेट दागे थे। इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान में तोपों से हमला किया और एयर स्ट्राइक भी की।

इस संघर्ष से पहले भी इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच खूनी संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है, जिसमें दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

–आईएएनएस

एमके/एबीएम

E-Magazine