इब्राहिम जादरान ने विश्व कप में अफगानिस्तान का पहला शतक बनाया

इब्राहिम जादरान ने विश्व कप में अफगानिस्तान का पहला शतक बनाया

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले अफगानिस्तान के बल्लेबाज बन गए जिन्होंने वनडे विश्व कप में अपने तीसरे मैच में अपने देश के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया।

जादरान का शतक वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप 2023 के लीग चरण मैच में आया।

21 वर्षीय खिलाड़ी ने 131 गेंदों पर सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए पिछला सर्वोच्च स्कोर 96 रन समीउल्लाह शिनवारी ने बनाया था, जिन्होंने 2015 संस्करण में स्कॉटलैंड के डुनेडिन में स्कॉटलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

नाबाद 129- इब्राहिम जादरान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मुंबई डब्ल्यूएस, 2023

96 – समीउल्लाह शिनवारी बनाम स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015

87 – इब्राहिम जादरान बनाम पाकिस्तान, चेन्नई, 2023

86 – इकराम अलीखिल बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019

80 – हशमतुल्लाह शाहिदी बनाम भारत, दिल्ली, 2023

80 – रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 2023

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine