मुझे नहीं लगता कि टीवी बहुत विकसित हो रहा है : रोहित पुरोहित

मुझे नहीं लगता कि टीवी बहुत विकसित हो रहा है : रोहित पुरोहित

मुंबई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘शौर्य और सुहानी’, ‘अर्जुन’, ‘रजिया सुल्तान’ और ‘पोरस’ जैसे शो से पहचान बनाने वाले अभिनेता रोहित पुरोहित ने टीवी उद्योग पर कहा कि वह इसे ज्यादा विकसित होते नहीं देख रहे हैं और इसमें ज्यादा बदलाव की भी उम्‍मीद नहीं देखी जा सकती।

उसी के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, “मैं वास्तव में टीवी को इतना विकसित होते नहीं देखता क्योंकि यह अभी भी माना जाता है कि टीवी के दर्शक वही दर्शक हैं जो पिछले शो देखते थे। हालांकि मैं चाहता था कि यह विकसित हो, लेकिन दुर्भाग्य से मैं टीवी को उतना विकसित होता नहीं देख रहा हूं।”

उन्‍होंने कहा, ”जब कोई भी शो शुरू होता है तो शुरुआत में कहानी बहुत दिलचस्प और अलग होती है। लेकिन, एक समय के बाद हर कोई लगभग एक जैसा हो जाता है, चाहे वह निर्माता चैनल हो या मार्केटिंग टीम। उन्हें यही फीडबैक मिलता है कि वे टीवी देखते समय एक खास तरह की स्टोरीलाइन देखना चाहते हैं।”

‘एनकाउंटर’ फेम अभिनेता ने कहा, “लोगों के पास फिल्म और ओटीटी के लिए अलग-अलग विकल्प हैं, लेकिन टीवी के लिए, मुझे लगता है कि इसे अभी भी विकसित करने की जरूरत है। मैं बहुत सारे बदलाव नहीं देख सकता लेकिन हां कुछ ऐसे निर्माता हैं जिन्हें टीआरपी की परवाह नहीं है वे केवल वही कहानी बताते हैं जो वे बताना चाहते हैं।”

रोहित इन दिनों ‘गौना: एक प्रथा’ में गौरव का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इसमें कृतिका देसाई, अखिल वैद, पार्वती सहगल प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine