एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत, 24 घंटे के भीतर उसकी जगह लेने वाला शख्स भी ढेर: आईडीएफ

एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत, 24 घंटे के भीतर उसकी जगह लेने वाला शख्स भी ढेर: आईडीएफ

यरूशलम, 27 अक्टूबर, (आईएएनएस): आईडीएफ का कहना है कि उसने हिजबुल्लाह के बिंट जेबिल क्षेत्र के कमांडर को मार गिराया और 24 घंटे के भीतर उसकी जगह लेने वाले शख्स को भी ढेर कर दिया। आईडीएफ ने बताया कि शुक्रवार को लेबनान के सीमावर्ती गांव बिंट जेबिल के प्रभारी हिजबुल्लाह कमांडर अहमद जाफर मटूक लड़ाकू विमानों के हमले में मारा गया।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ ने कहा कि एक दिन बाद मटूक के स्थान पर आए शख्स और क्षेत्र में हिजबुल्लाह के तोपखाने फोर्स के कमांडर को एक अलग एयर स्ट्राइक में मार गिराया गया।

बता दें इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया है, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है।

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि लेबनानी ग्रुप भी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर पलटवार कर रहा है।

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे। नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है।

इससे पहले इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने शनिवार को ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर ‘सटीक और टारगेटेड हमले’ करने की घोषणा की। इसके साथ ही तेहरान को चेतावनी दी कि अगर उसने तनाव बढ़ाने की गलती की तो जवाब दिया जाएगा।

आईडीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी।

अलजजीरा के मुताबिक ईरानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम चार सैन्यकर्मी मारे गए और रडार सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गए।

–आईएएनएस

एमके/

E-Magazine