हाथरस हादसा : मृतकों के परिजनों को सपा सांसद ने दी एक-एक लाख रुपये की मदद

हाथरस हादसा : मृतकों के परिजनों को सपा सांसद ने दी एक-एक लाख रुपये की मदद

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 18 अगस्त (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने रविवार को हाथरस कांड में मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की और पार्टी की ओर से शोक संतप्त परिवारों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

सांसद आदित्य यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर वह हाथरस कांड में बदायूं और संभल दोनों जिलों के जिन लोगों की मृत्यु हुई थी, उनके परिवारों से मिले। पार्टी की ओर से हर परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है। साथ ही, यह विश्वास भी दिलाया जा रहा है कि आगे भी पार्टी हर मुमकिन तौर पर उनके साथ खड़ी रहेगी।

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में विपक्ष की चुप्पी पर उन्होंने कहा कि विपक्ष शांत नहीं है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है। भाजपा को इस पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए और राजनीति करने से बचना चाहिए।

हाथरस में जुलाई महीने में एक कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से भारी संख्या में लोग एकजुट हुए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। सीएम ने घटना की जांच के लिए आगे एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

E-Magazine