हरियाणा, पंजाब, बंगाल और तमिलनाडु ने किया नॉकआउट में प्रवेश, मुंबई बाहर

हरियाणा, पंजाब, बंगाल और तमिलनाडु ने किया नॉकआउट में प्रवेश, मुंबई बाहर

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में मयंक अग्रवाल का शानदार फ़ॉर्म जारी है और उन्होंने पांच पारियों में चार शतक जड़ते हुए कर्नाटक को नॉकआउट में प्रवेश दिला दिया। इसके अलावा पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा और बंगाल की टीमें भी नॉकआउट में पहुंची हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी की विजेता मुंबई अंतिम चरण में प्रवेश नहीं कर पाई। ग्रुप सी की अंक तालिका में मुंबई ने तीसरा स्थान अर्जित किया, मुंबई को सात में से पांच मैच में जीत मिली। मुंबई को दोनों हार कर्नाटक और पंजाब के ख़िलाफ़ झेलनी पड़ी जबकि उन्होंने अपने अभियान को जीत के साथ समाप्त किया, जिसमें सौराष्ट्र के विरुद्ध 290 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे ने नाबाद 148 रन बनाए।

इस टूर्नामेंट में अपना लिस्ट ए डेब्यू करने वाले म्हात्रे ने मुंबई के लिए सात पारियों में सबसे ज़्यादा 458 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा मुंबई के लिए एकमात्र शतकवीर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर थे, कर्नाटक के ख़िलाफ़ मिली हार में उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे जबकि पुडुचेरी के ख़िलाफ़ उन्होंने 133 गेंदों पर नाबाद 137 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।

नॉकआउट में पहुंचने के दौरान पंजाब ने सौराष्ट्र और हैदराबाद के ख़िलाफ़ क्रमशः 424 और 426 रन बनाए। रविवार को उन्होंने पुडुचेरी के ख़िलाफ़ 338 रन बनाए और 167 रनों से जीत हासिल की। ग्रुप स्टेज में पंजाब को सात में से छह में जीत मिली। पंजाब के इस अभियान में विकेटकीपर बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह का योगदान बड़ा है, उन्होंने टूर्नामेंट में तीन शतक लगाए। हैदराबाद के ख़िलाफ़ उन्होंने 137, सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ 125 और मुंबई के ख़िलाफ़ नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी।

प्रभसिमरन और टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ 298 रनों की साझेदारी की भी थी जो कि टूर्नामेंट के इतिहास में पहले विकेट के लिए संयुक्त तौर पर दूसरी सर्वाधिक साझेदारी भी थी। अर्शदीप सिंह ने भी पंजाब के इस अभियान में अहम योगदान देते हुए टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज़्यादा 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान अर्शदीप की इकॉनमी 5.53 की रही है और मुंबई के विरुद्ध उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं।

गुजरात और विदर्भ ही वो दो टीम थीं जिन्होंने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते, जबकि तमिलनाडु, राजस्थान और बंगाल वो तीन टीमें रहीं जो दो मैच हारकर (10 में से) नॉकआउट में पहुंची।

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में आगे का कार्यक्रम

प्री क्वार्टर फ़ाइनल : हरियाणा बनाम बंगाल और राजस्थान बनाम तमिलनाडु (9 जनवरी)

क्वार्टर फ़ाइनल : विदर्भ बनाम पंजाब और कर्नाटक बनाम बड़ौदा (11 जनवरी)

गुजरात बनाम हरियाणा – बंगाल मैच का विजेता, महाराष्ट्र बनाम राजस्थान – तमिलनाडु मैच का विजेता (12 जनवरी)

सेमीफ़ाइनल : 15 और 16 जनवरी

फ़ाइनल : 18 जनवरी

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine