मिश्रित टीम रिकर्व ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हरविंदर-पूजा

मिश्रित टीम रिकर्व ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हरविंदर-पूजा

पेरिस, 5 सितंबर (आईएएनएस)। पैरा-तीरंदाज हरविंदर सिंह और पूजा जत्यान ने गुरुवार को पेरिस पैरालंपिक में आस्ट्रेलियाई जोड़ी टेमोन केंटन-स्मिथ और अमांडा जेनिंग्स को शूट-ऑफ में 5-4 से हराकर मिश्रित टीम रिकर्व ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

हरविंदर और पूजा का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अगला मुकाबला पोलैंड के लुकास सिसजेक और मिलेना ओल्स्ज़ेवस्का से होगा।

भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और पहले दो सेट आसानी से जीत लिए, लेकिन पूजा के एक शॉट ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को वापसी का मौका दिया और चौथे सेट के अंत में स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।

शूट-ऑफ में हरविंदर ने 9 अंक हासिल किए, उसके बाद पूजा ने सात अंक बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीयों के शॉट का मुकाबला नहीं कर पाई क्योंकि केंटन-स्मिथ ने पांच अंक जबकि अमांडा का निशाना चूक गया, जिससे भारत को क्वार्टर फाइनल में जगह मिली।

बुधवार को हरविंदर ने इतिहास रचा और तीरंदाजी में भारत के पहले ओलंपिक या पैरालंपिक चैंपियन बन गए। 33 वर्षीय हरविंदर ने पेरिस 2024 में रिकर्व पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 शूटिंग प्रतियोगिता में भारत को सफलता नहीं मिली, क्योंकि मोना अग्रवाल और सिद्धार्थ बाबू फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली मोना 60 शॉट के क्वालिफिकेशन राउंड में 610.5 के स्कोर के साथ 30वें स्थान पर रहीं, जबकि सिद्धार्थ 615.8 के स्कोर के साथ 22वें स्थान पर रहे।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर

E-Magazine