हौज खास में निकली भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा रथ

हौज खास में निकली भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने खींचा रथ

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई यानी रविवार से हो चुकी है। हर साल यह रथ यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है। ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर है, जहां से लाखों की संख्या में हर साल श्रद्धालु जगन्नाथ यात्रा निकालते हैं। ओडिशा ही नहीं, देश के कई राज्यों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है।

देश की राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से भी हर साल हजारों की संख्या में लोग रथ यात्रा में शामिल होते हैं। इस साल भी रविवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हौज खास इलाके में स्थित मंदिर से निकाली गई। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। आपको बता दे की हौज खास में स्थित जगन्नाथ मंदिर ओडिशा के पुरी में स्थित मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। इस मंदिर के प्रति लोगों का बहुत विश्वास है। इसलिए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यात्रा के दौरान रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

हौज खास इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से निकाली गई रथ यात्रा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम पहले से किए थे। चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। हाल ही में हाथरस में हुए हादसे के बाद दिल्ली पुलिस जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर अलर्ट पर थी। रविवार के दिन हौज खास जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल लोगों को शुभकामनाएं दी।

मीडिया से बात करते हुए हौज खास जगन्नाथ मंदिर से जुड़े रवि प्रधान ने कहा कि जगन्नाथ रथ यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हमने मंदिर प्रशासन की ओर से 500 से अधिक वालंटियर को लगाया है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को आने में कोई समस्या न हो। सैकड़ों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इससे हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों का पूरा सहयोग हमें मिला है।

–आईएएनएस

एएस/सीबीटी

E-Magazine