पटना, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “पिता-पुत्र को जलेबी खाने का बहुत शौक होता है। लेकिन, नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें जलेबी तो छोड़िए, जलेबी का रस भी नहीं मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से एनडीए पूरे बिहार में संयुक्त रूप से ‘एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन’ आयोजित करेगी। इस सम्मेलन में एनडीए के सांसदों से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
मकर संक्रांति के बाद देखा गया कि नीतीश कुमार की नाव उतरती चढ़ती है, इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो रुक गया वो तालाब है और जो बहता गया वह सैलाब है और नीतीश कुमार सैलाब हैं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कार्यकर्ता सम्मेलन सभी 243 सीटों पर आयोजित किया जाएगा।
हमारी इस बार पूरी कोशिश है कि जिन जगहों पर हमारे विधायक नहीं हैं, इस बार उन सीटों पर जीत सुनिश्चित की जाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में ‘प्रगति यात्रा’ पर हैं। वह सोमवार को वैशाली में थे।
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वैशाली में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वैशाली जिले में 318 करोड़ रुपये की लागत से 125 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौंदर्यीकृत पोखर का लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीण पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर