फर्रुखाबाद: चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

फर्रुखाबाद, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ और एसओजी टीम ने रविवार को चोरी की कई घटनाओं में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के उपकरण, अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान हाथीखाना, कोतवाली फतेहगढ़ निवासी पंकज कुशवाहा और बबलू कुशवाहा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, चार कारतूस, चोरी का सामान और कुल 2625 रुपए बरामद किए।
यह गिरफ्तारी बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान हुई। 3 दिसंबर की रात भारत माता मंदिर के मेन गेट और दानपात्रों का ताला तोड़कर करीब 10 हजार रुपए की चोरी हुई थी। इससे पहले 30 नवंबर को सीएनआई चर्च के ताले तोड़कर एमरॉन कंपनी की बैटरी चोरी करने का मामला भी दर्ज किया गया था। इन दोनों मामलों की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी पंकज कुशवाहा के खिलाफ 10 से अधिक गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि बबलू के खिलाफ भी 8 मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों पर कई थानों में चोरी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।
सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने सक्रिय रूप से कार्रवाई करते हुए चोरी की घटनाओं में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
–आईएएनएस
पीआईएम/वीसी