10 साल बाद भी दर्शकों को पसंद आ रही हॉरर फिल्म 'पिज्जा': अक्षय ओबेरॉय

10 साल बाद भी दर्शकों को पसंद आ रही हॉरर फिल्म 'पिज्जा': अक्षय ओबेरॉय

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। मशहूर एक्टर अक्षय ओबेरॉय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर बनने के लिए उन्होंने थिएटर किया, कई छोटे-मोटे रोल्स भी किए। उनका करियर काफी संघर्ष से गुजरा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज उनकी फिल्म ‘पिज्जा’ के 10 साल पूरे हो गए।

इस मौके पर अक्षय ने कहा, “‘पिज्जा’ मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसके जरिए मैंने हॉरर शैली में कदम रखा। एक दशक बाद भी, यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, जो सुपरनैचुरल थ्रिलर के प्रति दिलचस्पी को दिखाती है।”

उन्होंने कहा, “मेरे करियर में ‘पिज्जा’ की अहमियत ज्यादा है। मेरा मानना ​​है कि भारत में हॉरर स्टोरीटेलिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। हॉरर शैली क्या हासिल कर सकती है, इसे हमने अभी केवल ऊपरी तौर पर जाना है।

‘पिज्जा’ इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है।

फिल्म में अक्षय ओबेरॉय ने पिज्जा डिलिवरी बॉय कुणाल का किरदार निभाया है। उनकी पत्नी निक्की के रोल में एक्ट्रेस पार्वती ओमनाकुट्टन हैं, जो स्ट्रग्लिंग राइटर हैं और भूतिया किस्से-कहानी लिखती रहती हैं। कहानी में आगे निक्की प्रेग्नेंट होती हैं, लेकिन घर के हालात को देखते हुए कुणाल इस न्यूज से खुश नहीं हैं। उसका मानना है कि अभी उसकी कमाई इतनी नहीं कि घर में एक और सदस्य का खर्च उठा सकें।

दोनों में लड़ाई-झगड़े होते हैं, जो वक्त के साथ सुलझते जाते हैं। एक दिन कुणाल ऐसे बंगले में पिज्जा डिलीवर करने पहुंचता है जहां अंदर जाते ही दरवाजे बंद हो जाते हैं। उस बंगले के अंदर भूत हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय अब से पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ में स्क्रीन पर नजर आए थे।

अक्षय 2002 की कॉमेडी-ड्रामा ‘अमेरिकन चाय’ में एक बच्चे के किरदार में दिखे थे। बतौर लीड एक्टर उन्होंने ‘इसी लाइफ में’ से शुरुआत की। इसके बाद वह ‘पिज्जा’, ‘पीकू’, ‘फितूर’, ‘गुड़गांव’, ‘कालाकांडी’, ‘आई लव यू’, ‘एक कोरी प्रेम कथा’ और ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में नजर आए।

उनकी हाल ही में जी5 पर सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ का सीजन 2 स्ट्रीम हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं। सीरीज की कहानी मीडिया में फेक न्यूज जैसे मुद्दों को उजागर करती है।

एक्टर जल्द ही ‘दिल है ग्रे’ में नजर आएंगे।

‘दिल है ग्रे’ में अक्षय नेगेटिव रोल निभाते दिखेंगे। इसे सुसी गणेशन ने निर्देशित किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

‘दिल है ग्रे’ एक पुलिस अधिकारी की कहानी है जो सोशल मीडिया पर मासूम महिलाओं को फंसाने वाले एक व्यक्ति की तलाश में जुटा है।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे

E-Magazine