यूपी में इंडिया गठबंधन में एक और दल की एंट्री…

यूपी में इंडिया गठबंधन में एक और दल की एंट्री…

लखनऊ- लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में इंडिया गठबंधन एकजुट दिखाई दे रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों को लेकर सहमति हो गई है. दोनों पार्टियां मिलकर बीजेपी को टक्कर देते हुए दिखाई देंगी.कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. और बची हुई सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का काम करेगी.इसी बीच जानकारी मिल रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव चंदौली सीट ममता बनर्जी की पार्टी को देने पर सहमत हो गए हैं. यूपी के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के पोते राजेशपति त्रिपाठी को TMC चंदौली से मैदान में उतार सकती है. त्रिपाठी अपने बेटे के साथ 2021 में टीएमसी में शामिल हुए थे.हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है और बीच का कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओर से जब गठबंधन किया गया था तो कहा गया था कि इस गठबंधन में कुछ और दलों को शामिल किया जा सकता है.लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को और बड़ा करने की तैयारी तेज हो गई है.अभी तो कुछ ऐसे ही सियासी समीकरण बनते हुए दिखाई दे रहे है.

E-Magazine