मिस्र गाजा को भेजे जाने वाले ईंधन की मात्रा बढ़ाएगा

मिस्र गाजा को भेजे जाने वाले ईंधन की मात्रा बढ़ाएगा

काहिरा, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। मिस्र इजरायली पक्ष के साथ सहमति के अनुसार गाजा पट्टी को प्रतिदिन भेजे जाने वाले ईंधन की मात्रा 1,29,000 से बढ़ाकर 1,89,000 लीटर करेगा।

दीया राशवान ने एक बयान में कहा कि 21 अक्टूबर से 4,057 मानवीय सहायता ट्रक मिस्र से राफा सीमा पार के माध्यम से घिरे फिलिस्तीनी एन्क्लेव में भेजे गए हैं।

इसमें 3,866 टन चिकित्सा आपूर्ति, 22,799 टन भोजन, 13,936 टन पानी, 5,073 टन अन्य राहत सामग्री, 2,678 टन ईंधन के अलावा 48 एम्बुलेंस और 222 टेंट और तिरपाल के टुकड़े शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, ”मिस्र गाजा में मानवीय सहायता की निरंतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अपने गहन प्रयास जारी रख रहा है।”

मिस्र और गाजा के बीच राफा क्रॉसिंग एन्क्लेव को राहत सामग्री प्रदान करने वाली एकमात्र लाइफलाइन रही है, जो अफ्रीकी राष्ट्र और अन्य देशों के साथ-साथ स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा दान की गई है।

बुधवार को मानवीय आपूर्ति ले जाने वाले 152 ट्रक और ईंधन के चार टैंकर मिस्र से गाजा में दाखिल हुए।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine